Rajpath का नाम बदलकर होगा Kartavyapath, Central Vista Project के तहत बड़ा बदलाव| PM Modi| Amit Shah

2022-09-05 4

केंद्र की मोदी सरकार एक और बड़ा काम करने जा रही है। केंद्र सरकार जल्द ही राजपथ का नाम ‘कर्तव्यपथ’ करने जा रही है। टीचर्स डे के मौके पर मोदी सरकार ने यह फैसला किया है। राजपथ से लेकर सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम कर्तव्यपथ होगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का पथ 'कर्तव्यपथ' होगा। बता दें कि 8 सितंबर को पीएम मोदी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे।

#NarendraModi #Rajpath #CentralVistaProject #BJP #ModiGovt #Delhi #Kartavyapath #HWNews #AmitShah #CentralGovernment